ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है।।Green house effect kya hai||What is green house effect
ग्रीन हाउस प्रभाव ( Green house effect ) : वायुमंडल में बढ़ती हुई हानिकारक गैसें जैसे —कार्बन डाइऑक्साइड , कार्बन मोनोक्साइड , सल्फर डाइऑक्साइड आदि वायुमंडल की ऊपरी सतह पर जमकर पृथ्वी के तापमान में वृद्धि कर रही है । इसे ही ग्रीन हाउस प्रभाव कहते हैं । ये गैसें पृथ्वी से वापस लौटने वाली अवरक्त किरणों को वातावरण को गर्म करती है । यदि वैश्विक तापमान में वृद्धि इसी तरह से होती रहेगी तो ध्रुवों पर स्थित बर्फ पिघलने लगेगें और इसका सीधा प्रभाव समुद्री तटवर्ती शहरों पर पड़ेगा जो जलमग्न हो जाएगें । समुद्रों में स्थित कई द्वीप समूह का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा । अतः ग्रीन हाउस प्रभाव आज की गंभीर पर्यावरणीय समस्या है ।
ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है।।Green house effect kya hai||What is green house effect