तो अग्निवीर के नियम बदलेंगे!

… तो अग्निवीर के नियम बदलेंगे! भारत जोड़ो न्याय यात्रा 18वां दिन

कटिहार, वरीय संवाददाता। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को चरखी फुटबॉल मैदान में आसपास के जिलों से आए अग्निवीर अभ्यर्थियों से मुलाकात कर सरकार बनने पर नियमों में बदलाव का भरोसा दिया।

राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए पश्चिम बंगाल के मारापारा में प्रवेश किया। खेरिया में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को कोढ़ा प्रखंड में राहुल गांधी ने अग्निवीर अभ्यर्थियों से मुलाकात के बाद न्याय यात्रा के 18 वें दिन की शुरुआत की। 25 मिनट के बातचीत में युवाओं ने कहा कि अग्निवीर के नियम-कानून में बदलाव होने चाहिए। इस पर कांग्रेस नेता ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जब हमारी सरकार बनेगी तो इसके नियम में बदलाव किया जाएगा। सुबह करीब 8:40 पर राहुल का काफिला कटिहार

शीशा टूटने से अफरातफरी

कटिहार। न्याय यात्रा के दौरान राहुल ने कटिहार में भ्रमण करते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान अत्यधिक भीड़ से उनकी कार के पिछले हिस्से का शीशा टूटने के कारण अफरातफरी मच गई। अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि हरिश्चंद्रपुर इलाके में राहुल की कार पर अज्ञात लोगों ने पथराव किया।

 

शहर के लिए रवाना हुआ। न्याय यात्रा के दौरान समर्थकों का हुजूम सड़कों पर नजर आया।

Youtube Channel Image
Join Our WhatsApp Group सभी महत्वपूर्ण अपडेट व्हाट्सएप पर पायें!