पेटीएम की सेवाएं बंद!!! जानें क्या क्या मिल सकेगी राहत!!!

सख्ती : पेटीएम की सभी बैंकिंग सेवाएं एक मार्च से होंगी बंद

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सभी सेवाएं एक मार्च से बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही, नई जमा लेने पर भी रोक लगा दी। ग्राहकों के खाते, वॉलेट व फास्टैग में जमा या टॉप-अप की सुविधा भी स्वीकार नहीं की जाएगी। हालांकि, ग्राहक इस दौरान अपनी राशि की निकासी या उपयोग कर सकेंगे। किसी सूचीबद्ध बैंकिंग इकाई पर हाल की यह सबसे कठोर कार्रवाई है।

आरबीआई के अनुसार, बचत, चालू खाता, प्रीपेड इस्ट्रूमेंट्स, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड समेत अन्य खातों से ग्राहक शेष राशि की निकासी या उपयोग कर सकेंगे। पेटीएम अन्य बैंकिंग सेवा,

ग्राहक पैसे निकाल सकेंगे भारत बिल भुगतान और यूपीआई सेवा पर भी रोक

जैसे फंड ट्रांसफर-एईपीएस व आईएमपीएस और भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट और यूपीआई सुविधा भी नहीं दे सकेगा।

 

आरबीआई ने बुधवार को जारी आदेश में कहा, ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटर्स की सत्पापित रिपोर्ट के बाद पेटीएम बैंकिंग सेवा में गैर अनुपालन व मैटेरियल सुपरवाइजरी चिंताएं उजागर हुई हैं। लिहाजा नए ग्राहक जोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है। आरबीआई ने पेटीएम को नोडल खाता भी बंद करने का आदेश दिया है। ब्यूरो

Youtube Channel Image
Join Our WhatsApp Group सभी महत्वपूर्ण अपडेट व्हाट्सएप पर पायें!