इक्ता भूमि क्या थी Iqta bhoomi kya hai

इक्ता भूमि क्या थी Iqta bhoomi kya hai

इक्ता भूमि उस भूमि क्षेत्र को कहा जाता था जो सैयद एवं लोदी वंश के शासन के दौरान कार्य करने वाले अधिकारियों को वेतन के रूप में प्रदान की जाती थी।

इस भूमि का जो अधिकारी संरक्षण प्रदान करता था वह इक्तादार कहलाता था।

इक्तादार उस भूमि क्षेत्र से प्राप्त होने वाले लगान से अपना वेतन एवं अपनी सेना के खर्च की प्रतिपूर्ति करने के पश्चात शेष धनराशि को केंद्रीय कोषागार में जमा करवा देता था।

इसी शेष राशि के लिए फवाजिल शब्द का प्रयोग किया जाता था।