How do I turn TalkBack mode off in Redmi टॉकबैक मोड कैसे ऑफ करें?

How do I turn TalkBack mode off in Redmi टॉकबैक मोड कैसे ऑफ करें?

फोन में टॉकबैक मोड ऑन होने पर आपके द्वारा लागू किए जाने वाले हर फंक्शन का एनाउंसमेंट होता है।

यह व्यवस्था फोन में दृष्टि बाधित व्यक्तियों की सहायता के लिए तैयार की गयी है।

फोन में अनावश्यक रूप से इसका मोड ऑन हो जाने पर यह फोन यूज करने में बाधा उत्पन्न करता है

इस सुविधा को बंद करने के लिए फोन की सेटिंग ऑप्शन में जाएं

अप Additional Setting option पर टेप करें।

अब Accessibility optionपर टेप करें जहां आपक टॉकबैक मोड आप्शन बंद कर सकते हैं।

अब विजन टैब में स्क्रॉल करते हुए टॉकबैक ऑप्शन को ऑफ किया जा सकता है।