इस टूल के जरिये आप वर्डपैड की तरह डॉक्यूमेंट तैयार कर सकेंगे व मनपसंद फॉंट व अन्य डिजाइन को चुन सकेंगे!
बेहतर क्वालिटी के लिए मोबाइल से तैयार करें!!
 यूट्यूब वीडियो से समझें!  
 

टूल का उपयोग करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश

  1. Step One
    इस टूल की मदद से आप किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट पीडीएफ में तैयार कर सकते हैं!
    इस टूल की मदद से सरकारी आदेश, ऑफिस कार्य हेतु डॉक्यूमेंट व अन्य डॉक्यूमेंट तैयार किये जा सकते हैं!
    इस टूल के इस्तेमाल हेतु लिखित डाटा तैयार रखें एवं सर्वप्रथम फुलस्क्रीन व टेक्स्ट अलाइनमेंट सेट करें!
  2. Step Two
    आवश्यकतानुसार कलर, टेबल, लिंक, फॉंट सेटिंग साइज व रंग का उपयोग करके प्रपत्र को बेहतर बना सकेंगे! आप टेबल की विषम पंक्तियों के लिए बैकग्राउंड कलर का प्रयोग भी कर सकते हैं! यहां टेक्स्ट कलर विपरीत कलर में रखें!
  3. Step Three
    यदि लिस्ट बना रहे हैं तो लिस्ट बुलेट का उपयोग कर सकते हैं इसका विकल्प टॉपबार में उपलब्ध है! यदि हिंदी डॉक्यूमेंट तैयार कर रहे हैं तो Sahitya, Kalam, Aparajita, Amita ,Yatra व Tiro Font इस्तेमाल करें!
    यदि अंग्रेजी लिखावट स्टाइल में डॉक्यूमेंट तैयार करना चाहते हैं तो Charm, Dancing Script,Great Vibes, Satisfy Font
    और यदि बोल्ड अंग्रेजी शब्दों के लिए Archivo Black, Protest Strike, Anton व Concert फॉंट का प्रयोग करें!
  4. Step Four
    यदि टेबल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें कई विकल्प मौजूद हैं जैसे सेल में नई सेल जोड़ना या कॉलम या रो को एड करना या डिलीट करना आदि का उपयोग करें!
    आप टेबल सेल में भी नई टेबल तैयार कर सकेंगे!
  5. Step Five
    प्रपत्र डाटा इनपुट करने के पश्चात् अब डाउनलोड पीडीएफ बटन पर क्लिक करें! डाउनलोड करने के लिए मोबाइल का ही प्रयोग करें!
    पीडीएफ को आप Portrait, Landscape व प्रिंट भी कर सकते हैं!
    यदि प्रिंट या डॉउनलोड बटन कार्य नहीं कर रहा तो टॉप एरिया के बटन का इस्तेमाल करें!