संग्रथित फल क्या हैं?

1 Min Read
संग्रथित फल या कम्पोजाइट फ्रूट (Composite Fruits) 
जब एक ही संपूर्ण पुष्प क्रम के पुष्पों से सम्पूर्ण फल बनता है तो उसे संग्रथित फल या कम्पोजाइट फ्रूट कहा जाता है।
जैसे शहतूत, कटहल, बरगद, गूलर, अंजीर आदि फलों को संग्रथित फल भी कहा जाता है।
संग्रथित फल दो प्रकार के होते हैं।
1- सोरोसिस Sorosis –
सोरोसिस प्रकार के संग्रथित फल शहतूत, कटहल और अनन्नास आदि।
2-साइकोनस कम्पोजाइट फ्रूट
बरगद, गूलर और अंजीर प्राय: साइकोनस प्रकार के संग्रथित फल होते हैं।
संग्रथित फल बीजों के प्रकीर्णन में सहायता प्रदान करते हैं।
Share This Article