कोर्ट ऑर्डर रिजर्व का मतलब क्या है? कोर्ट ऑर्डर रिजर्व प्रक्रिया किसी कोर्ट में सुने गए केस से सम्बन्धित होती है।
यह किसी न्यायालय में सुने गए केस के सम्बन्ध में फैसला सुनाने को लेकर की गयी अंतिम तैयारी है ।किसी केस से सम्बन्धित ऑर्डर रिजर्व से तात्पर्य है कि उस केस से सम्बन्धित सभी वकीलों की दलीलें सुनने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और अब न्यायाधीश को अब किसी निष्कर्ष पर पहुंचना है।
Please wait Seconds.
एक ऑर्डर को अधिकतम 90 दिनों तक रिजर्व रखा डा सकता है।
सामान्यतया एक दो महीने के अंदर ही ऑर्डर को सुना दिया जाता है।
और अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें–