कोर्ट ऑर्डर रिजर्व का मतलब क्या है? Court order Reserve ka kya matlab hai

कोर्ट ऑर्डर रिजर्व का मतलब क्या है? कोर्ट ऑर्डर रिजर्व प्रक्रिया किसी कोर्ट में सुने गए केस से सम्बन्धित होती है।

यह किसी न्यायालय में सुने गए केस के सम्बन्ध में फैसला सुनाने को लेकर की गयी अंतिम तैयारी है ।किसी केस से सम्बन्धित ऑर्डर रिजर्व से तात्पर्य है कि उस केस से सम्बन्धित सभी वकीलों की दलीलें सुनने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और अब न्यायाधीश को अब किसी निष्कर्ष पर पहुंचना है।