DIKSHA APP MEIN CERTIFICATE KAISE DOWNLOAD KAREIN
दीक्षा एप में सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें। |DIKSHA APP MEIN LOGIN KAISE KAREIN|Diskha App mein registration kaise karein| Password kaise banayn
जो टीचर्स दीक्षा एप का इस्तेमाल करते हैं उन्हें कभी कभी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में समस्या आती है।
आज हम उस समस्या के समाधान के लिए कुछ स्टेप्स बतायेंगे।
1- सबसे पहले दीक्षा एप को ओपन करें।
2- बॉटम राइट कॉर्नर में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके वह मॉड्यूल सर्च करें जिसका सर्टिफिकेट आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
यहां ध्यान रखें कि सर्टिफिकेट तभी डॉउनलोड हो पायेगा जब आप उस मॉड्यूल की ट्रेनिंग ऑनलाइन पूर्ण कर चुके हैं।
3- अब CERTIFICATE पर क्लिक करते हुए डाउनलोड करें।
सर्टिफिकेट को आप PNG AND PDF दोनों फॉरमेट में डॉउनलोड कर सकते हैं।