ज्ञानवापी मस्जिद मामला क्या है? | Gyanwapi mamla kya hai| gyanvapi masjid vivad in hindi
हाल फिलहाल में अयोध्या की विवादित जमीन पर फैसले के बाद एक नया विवाद पैदा हुआ है.
यह विवाद है ज्ञानवापी मस्जिद का मामला सन 1991 से यह विवाद कोर्ट में चल रहा है हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है
.ज्ञानवापी मस्जिद के बारे में दो पक्षों का की अपनी अलग अलग दलीलें हैं
एक पक्ष दावा करता है कि यह मां श्रंगार देवी मंदिर के परिसर की जमीन है वही दूसरा पक्ष दावा करता है कि यह मस्जिद है।
वैसे तो ज्ञानवापी मस्जिद का जो मामला है वह सन 1991 से कोर्ट में चल रहा है लेकिन हाल फिलाल में 18 अगस्त 2021 में वाराणसी की एक अदालत में यहां की 5 महिलाओं ने श्रृंगार गौरी के मंदिर में पूजा अर्चना की अनुमति प्रदान किए जाने हेतु याचिका दायर की थी कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार करते हुए ज्ञानवापी परिसर और श्रृंगार गौरी की मूर्ति की वीडियोग्राफी कराकर सर्वे रिपोर्ट देने को कहा था और इसके लिए एक कमीशन का गठन भी किया गया था।
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में एक पक्ष व्यास परिवार है यह दावा करता है कि जमीन उनकी है और जमीन के मालिकाना हक का दावा व्यास परिवार करता है।