पीएफएमएस पर मोबाइल नंबर व ईमेल कैसे बदलें||How to change or verify mobile number and email on pfms||verify mobile no. on pfms

पीएफएमएस पर मोबाइल नंबर व ईमेल कैसे बदलें||How to change or verify mobile number and email on pfms||verify mobile no. on pfms

आज हम PFMS PORTAL पर डाटा ऑपरेटर या डॉटा एप्रूवर का मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी चेंज या वेरिफिकेशन कैसे करें

उसकी प्रक्रिया समझेंगे

ध्यान दें — यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे से 5 बजे के मध्य पूर्ण करें 

सबसे पहले सुनिश्चित करें कि सभी यूजर की आईडी बिल्कुल सही है और आपको उनके पासवर्ड भी मालूम हैं।

जैसे

ऑपरेटर आईडी व पासवर्ड

एप्रूवर आईडी व पासवर्ड

एडमिन आईडी व पासवर्ड

यदि आपको ये आईडी नहीं पता हैं तो एडमिन आईडी से लॉगिन करके Masters»Users»Manage usersपर बिना कुछ चुने सीधे सर्च करके आईडी लिस्ट प्रदर्शित होगी जिसमें AGENCYDO का मतलब ऑपरेटर होगा व  AGENCYDA का मतलब एप्रूवर होगा उन्हें नोट कर लेंगे।

 

यदि इनमें से कोई भी यूजर आईडी या उसका पासवर्ड भूल गए हैं तो इस लिंक या Forgot password लिंक पर क्लिक करके उसको रिसेट करें।

पासवर्ड रिसेट कैसे करें यहां समझें

अब पहले हम डाटा ऑपरेटर का मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के लिए उसकी आईडी से Pfms portal लॉगिन करेंगे

वहां आप My Details»My profile पर क्लिक करें

https://pfms.nic.in/Users/LoginDetails/NewLayoutLogin.aspx

यदि आप फोन पर वेबसाइट ओपन कर रहे हैं तो My Details पर My profile दिखने तक टच रखें

जैसे ही आप माई डिटेल्स पर टेप करेंगे आपका पुराना दर्ज विवरण इस प्रकार प्रदर्शित होगा इसको आपको Edit बटन पर क्लिक करके अपडेट करेंगे

नीचे दिख रहे फॉर्म की तरह अपना नया नंबर व ईमेल दर्ज करेंगे और Submit for otp बटन पर क्लिक करेंगे ।

मोबाइल व ईमेल दोनों पर ओटीपी भेजकर सब्मिट करेंगे और अपडेट बटन पर क्लिक करेंगे।

अब Search Approver पर क्लिक करेंगे

यह प्रक्रिया हम डाटा एप्रूवर की आईडी के लिए भी दोहरायेंगे

और दोनों आईडी पर नंबर वेरिफाई करके Search approver»Submit for approval पर क्लिक करेंगे।

 

अब ये दोनों आईडी पर बदले गए मोबाइल नंबर व ईमेल को मुख्य एडमिन आईडी से एप्रूव करना होगा।

उसके लिए साइड मेनू में Master(दूसरा वाला) पर । Long press करेंगे,

Masters»users»manage पर जायेंगे और वहां Edit Request कॉलम में Red Link पर क्लिक करेंगे।

ऑपरेटर व एप्रूवर दोनों की पेंडिंग रिक्वेस्ट को इसी यहीं से एप्रूव या रिजेक्ट करेंगे।

दोनों आईडी की रिक्वेस्ट एप्रूव होने के पश्चात उनकी आईडी में My Details»My profile»update पर बदले गए नंबर व मेल एड्रेस पर Approved प्रदर्शित होने लगेगा

इस प्रकार आप ऑपरेटर व एप्रूवर की आईडी पर नंबर व मेल अपडेट कर पायेंगे।