खिलाफत आंदोलन क्यों हुआ और कब हुआ था|Khilafat andolan kyo hua aur kab hua tha

khilafat andolan kisne shuru kiya tha

खिलाफत आंदोलन क्यों हुआ और कब हुआ था|Khilafat andolan kyo hua aur kab hua tha

दरअसल खिलाफत आंदोलन का मूल कारण तुर्की के सुल्तान की शक्तियां छीनना था।

प्रथम विश्वयुद्ध के पश्चात् ब्रिटेन व अन्य देशों व तुर्की के मध्य एक संधि के परिणामस्वरूप तुर्की के सुल्तान के सभी अधिकारों को छीन लिया गया।

चूंकि विश्व की मुस्लिम आबादी उस सुल्तान को अपना खलीफा मानती थी और ऐसे कृत्य से उनकी आस्था को ठेस पहुंची जिसके बाद सभी मुस्लिम खिलाफ हो गए।

भारत में सन् 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी का सृजन हुआ और 7 अक्टूबर 1919 को अली भाइयों( मोहम्मद अली व शौकत अली) के नेतृत्व में खिलाफत दिवस मनाया गया।

Youtube Channel Image
Join Our WhatsApp Group सभी महत्वपूर्ण अपडेट व्हाट्सएप पर पायें!