राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा(N.C.F.-National Curriculum Framework)-2005

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा

◆यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर NCERT द्वारा तैयार किया गया नवीनतम दस्तावेज है ।
प्रो• यशपाल की अध्यक्षता मे इसे तैयार किया गया था।Theme of N.C.F. 2005- Learning without burden N.C.F.2005 के प्रमुख 5 मार्गदर्शीय बिंदु:-1.ज्ञान को विद्यालय के बाहरी जीवन से जोड़ना ।2.शिक्षा प्रणाली को रटंत पद्धति से मुक्त करना।3.परीक्षा को अपेक्षाकृत अधिक लचीला बनाना तथा कक्षागत विधियो से जोड़ना ।4.पाठ्यचर्या केवल पाठ्यपुस्तक केंद्रित न रहें।5.राष्ट्रीय मूल्यों को पाठ्यचर्या में शामिल करना ।
★N.C.F. 2005 करके सीखने पर बल देता है★N.C.F. 2005 का स्रोत रविन्द्र नाथ टैगोर लिखित  निबंध सभ्यता व प्रगति  हैं। N.C.F. 2005 रचनावाद  पर आधारित है।★N.C.f.2005 बालकेन्द्रित शिक्षा पर बल देता है।

Youtube Channel Image
Join Our WhatsApp Group सभी महत्वपूर्ण अपडेट व्हाट्सएप पर पायें!