पानी वाला दिया||Pani Wala diya|| दिवाली पर पानी वाला दिया कैसे बनाएं
दिवाली का त्यौहार करीब है और इस माहौल में एक नए प्रकार के दिये की चर्चा हो रही है जो पानी से जलता है।
यह दीपक पानी भरने पर ही जलता है इसको खाली कर देने पर यह बंद हो जाता है।
मध्यप्रदेश के साथ साथ अन्य प्रदेशों में इस दिये की खरीददारी बढ़ गयी है और लोगों के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है।
पानी वाले दीपक की संरचना
पानी वाले दिए में एक एलईडी बल्ब एवं एक छोटी सी बैटरी रखी जाती है।
इस बैटरी का कनेक्शन पानी भरने से एक्टिव मोड में हो जाता है और दीपक जलने लगता है।
यदि दीपक से पानी हटा दिया जाता है तो दीपक अपने आप बुझ जाता है।
इस प्रकार के दीपक को डिजिटल दीपक कहा जा सकता है।
कुछ लोगों का मानना है कि इस तरह के दीपक हमारी वैज्ञानिक उन्नति का प्रतीक हो सकते हैं लेकिन असली दीपक वही है जिसको तेल/घी एवं बाती के जरिये प्रज्ज्वलित किया जाता है।
इस परिप्रेक्ष्य में लोगों की अपनी अपनी राय हैं।