यूपी प्रेरणा पोर्टल क्लास मैपिंग dcf |Prerna Portal Class mapping dcf
प्रेरणा पोर्टल पर कक्षा मैपिंग करने के लिए
सबसे पहले प्रेरणा पोर्टल पर लॉगिन करें।
उसके पश्चात् लेफ्ट साइडबार मैनू पर जाकर क्लास मैपिंग लिंक पर क्लिक करें
टीचर क्लास मैपिंग हेतु नए अध्यापक कैसे जोड़े?
कक्षा मैपिंग हेतु नए अध्यापक जोड़ने के लिए आपको विद्या समीक्षा केंद्र पर कॉल करने की आवश्यकता नहीं है आप प्रेरणा एप्लिकेशन के माध्यम से भी नए शिक्षक जोड़ सकते हैं।
प्रेरणा एप्लीकेशन में लॉगिन करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.attendance
Add Teacher बटन पर क्लिक करें
अब यहां आपको पूर्व में दर्ज शिक्षकों का विवरण दर्ज मिलेगा
यदि इस विवरण में कोई संसोधन करना है तो
लिस्टड टीचर नाम पर कई बार क्लिक करते हुए
पुन ✎ पर क्लिक करके अपना विवरण संसोधित कर सकते हैं।
यदि नए अध्यापक को जोड़ना चाहते हैं तो
Add Teachers बटन पर क्लिक करें।
अपना विवरण सब्मिट करने के कुछ समय पश्चात प्रेरणा पोर्टल(वेबसाइट ) पर लॉगिन करें वहां क्लास मैपिंग टैब में आपके शिक्षकों का डाटा दिखने लगेगा।
इसके लिए प्रेरणा पोर्टल लिंक prernaup.in पर चैक करें।
यदि कोई शिक्षक का विवरण हटाना चाहते हैं तो
📞05223538777 विद्या समीक्षा केंद्र लखनऊ पर भी बात करके समस्या का समाधान किया जा सकता है।