प्रश्न काल किसे कहते हैं?|Sansad Satra mein prashn kaal kise kahte hain||Question hour in hindi

प्रश्न काल किसे कहते हैं?|Sansad Satra mein prashn kaal kise kahte hain||Question hour in hindi

 

संसद सत्र के दौरान कार्यदिवस का पहला सत्र या पहला घंटा प्रश्न काल कहलाता है। इसकी समयावधि 11बजे से 12 बजे तक होती है। 

 

इस अवधि में संसद के सदस्य सरकार के मंत्रियों के समक्ष अपने प्रकरण अथवा प्रश्न रखते हैं और पूछे गए प्रश्नों की अलग अलग श्रेणियाँ होती हैं।

1- तारांकित प्रश्न– ऐसे प्रकरण या प्रश्नों का उत्तर सरकार के निर्धारित मंत्री मौखिक रूप से देते हैं।

2- अतारांकित प्रश्न– ऐसे प्रश्नों के उत्तर मंत्रियों द्वा़रा लिखित रूप में दिए जाते हैं।

3- अल्प सूचना प्रश्न-– ऐसे प्रश्नों का सम्बन्ध देश में चल रहे किसी तात्कालिक विषय से होता है एवं ऐसे प्रश्नों के उत्तर भी मौखिक रूप से तुरंत दिए जाते हैं।

4– निजी सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्न— ये प्रश्न उन सदस्यों से पूछे जाते हैं जो सरकार में मंत्री न होकर अन्य कार्यों के लिए जिम्मेदार होते हैं।

 

Youtube Channel Image
Join Our WhatsApp Group सभी महत्वपूर्ण अपडेट व्हाट्सएप पर पायें!