सरल एप पर आकलन कैसे करें 2023 ||SARAL APP ASSESSMENT UP BASIC EDUCATION|Saral App kaise use karein| Saral App UP

सरल एप पर आकलन कैसे करें||SARAL APP ASSESSMENT UP BASIC EDUCATION|Saral App kaise use karein| Saral App UP

 

यूपी बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत् कक्षा 1 से 3 एवं कक्षा 4 से 8 के विद्यार्थियों के त्रैमासिक आकलन 2023 के लिए यूपी सरकार द्वारा सरल एप लांच की गयी है।

यह आकलन सितम्बर माह में 11 सितम्बर से 16 सितम्बर के मध्य किया जायेगा।

 एप के माध्यम से इन विद्यालयों में पढने वाले प्रत्येक बच्चे का शैक्षिक आकलन किया जायेगा।

इस आकलन के लिए ओसीआर एप सरल एप को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

File Size- 102 MB

यहां एप्लीकेशन डाउनलोड करने के पश्चात इंन्स्टॉल करने के लिए परमिशन देना आवश्यक है जिसे इस प्रकार अनुमति देंगे

अगर App not installed प्रदर्शित हो रहा तो यह प्रक्रिया फॉलो करें।

यदि आपके फोन में सरल एप इंस्टॉल नहीं हो रही है तो संभव है उसमें पुरानी सरल एप इंस्टाल्ड है सबसे पहले उसे अनिंस्टॉल करें फिर दोबारा यहां से इंस्टॉल करें।

 

लॉगिन करने के लिए यूजर नेम एवं पासवर्ड दोनों फील्ड में हेडटीचर/अन्य जिससे प्रेरणा पोर्टल लॉगिन होता हो, मोबाइल नंबर दर्ज करें।

 

Something went wrong. Errorप्रदर्शित होने पर अन्य साथी अध्यापक का मोबाइल नंबर जो प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज है का उपयोग करें

इसलिए शिक्षकों द्वारा इस एप एवं ओएमआर शीट को सही से क्रियान्वित किया जाए इसके लिए सावधानी एवं आवश्यक दिशा निर्देश निम्न हैं.

स्कैन करते समय सपाट मेज सतह पर ओएमआर को रखें

अगर स्कैनिंग में दिक्कत आए तो ओएमआर को किसी पीले या सफेद चार्ट पेपर पर रख लें ऐसा करने से बहुत आसानी से स्कैनिंग होगी।

स्कैन करते समय अन्य वस्तु ओएमआर के पास नहीं होनी चाहिए क्योंकि ओसीआर एप हर बिंदू या वस्तु को स्कैन करेगा खासकर काली वस्तु

 

 

सरल एप डाउनलोड कैसे करें पूरी प्रोसेस यहां जानें
Download Links

Saral App Instructions official Pdf

Omr Sheets for Class 1 to 3

Omr Sheet for Class 4-8

सरल एप में स्कैनिंग कैसे करनी है इस वीडियो की सहायता ले सकते हैं।

 

 

किसी भी तकनीकी सहायता के लिए यहां लिखें!!