अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने फोन में सहेजे गए फोटो पर नई नई स्टाइल के फॉंट में अपने दिल की बात या कोई पसंदीदा सूक्तियां लिखते हैं, और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं…
पिक्चर पर टेक्स्ट लिखते समय यह बात अति महत्वपूर्ण होती है कि टेक्स्ट एक अच्छे रंग में और अच्छे स्टाइलिश फॉंट में लिखा होना चाहिए और यदि आप ऐसा कर पाते है तो अपने दोस्तों को अपनी इस कला से प्रभावित कर सकते हैं।
आज हम आपको एक ऐसी बेहतरीन एप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी फोटो पर नई स्टाइल में टेक्स्ट लिखने में मदद करेगा।
Phonto एक ऐसा बेहतरीन एंड्रॉयड एप है जो आपकी फोटो पर टेक्स्ट लिखने की कला को और भी स्मार्ट बना देगा।
Phonto एप को गूगल प्लेस्टोर या अन्य प्लेटफॉर्म से डाउनलोड किया जा सकता है।
क्या है खास
इस एप के जरिये आप फोटो की फॉरग्राउंड में स्टाइलिश टेक्स्ट अपने मनपसंद रंगो में लिख सकते हैं।
यदि आपको प्लेन रंगीन बेकग्राउंड पर टेक्स्ट लिखना पसंद है तो यह एप आपको यह सुविधा प्रदान करेगा।
इस एप में टेक्स्ट को Shadow, Stroke, Curving,Size Customize, Color Customize करने के फीचर्स हैं।
इस फोंटो एप में खुद के बेहतरीन स्टाइलिश फॉंट हैं फिर भी यदि आप अपना खुद का फॉंट जो otf/ttf Format में हो इस एप्लीकेशन में इंन्स्टॉल कर सकते हैं।
यह एप के द्वारा संपादित किए फोटो को JPEG/PNG फॉरमेट में सेव कर सकते हैं।
इस एप की सबसे खास बात यह है कि इस बहुत ही आसानी से हैंडल किया जा सकता है।
यदि आपको इस एप के फीचर्स का लुत्फ उठाना है तो अभी डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड करें
Name file – Phonto
Size – 15 MB
यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के बीच शेयर अवश्य करें,Go to Home – gkiweb.comइस शानदार एप के कुछ स्क्रीनशॉट निम्न हैं……