ऑक्सीश्वसन क्या है||What is Aerobic Respiration||Aerobic Respiration kya hai

ऑक्सीश्वसन क्या है||What is Aerobic Respiration||Aerobic Respiration kya hai

ऑक्सीश्वसन ( Aerobic Respiration ) : कोशिकीय श्वसन का यह चरण कोशिका के अंदर माइटोकॉण्ड्रिया ( Mitochondria ) में सम्पन्न होता है । इस चरण में विभिन्न रासायनिक प्रतिक्रियाओं की एक श्रृंखला और अनेक एन्जाइमों की सहायता से पाइरुविक अम्ल का पूर्ण ऑक्सीकरण होता है तथा अन्त में CO² एवं जल उपोत्पाद के रूप में बनते हैं और ढेर सारी रासायनिक ऊर्जा मुक्त होती है जो ATP अणुओं में संचित हो जाती है।इस चरण के अन्त में 36 ATP के अणु प्राप्त होते हैं । इस प्रकार सम्पूर्ण कोशिकीय श्वसन में एक अणु ग्लूकोज से 38 ATP ऊर्जा प्राप्त होती है । एक अणु ग्लूकोज के पूर्ण विखण्डन या पूर्ण ऑक्सीकरण के फलस्वरूप कुल ऊर्जा का लगभग 55 से 60 प्रतिशत तक ही जीवों को उपलब्ध होता है , शेष ऊर्जा ऊष्मा ऊर्जा के रूप में हासित हो जाती है ।

 

( C⁶H¹²0⁶ + 60² →6CO² + 6H²O + 2830kJ )

 

 

 

 

 

ऑक्सीश्वसन क्या है||What is Aerobic Respiration||Aerobic Respiration kya hai