वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को अंतरिम बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री के तौर पर उनका यह छठा और मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है। यह बजट देश के विकास का दिशा-निर्देशक होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को बजट सत्र आरंभ होने से पहले इसके साफ संकेत दिए। आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक, अंतरिम बजट ऐसे विकास का दिशा-निर्देशक होगा जो देश को अगले तीन वर्षों से भी कम समय में पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में सक्षम होगा।
17वीं लोकसभा के अंतिम सत्र के ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब चुनाव का समय निकट होता है तब आमतौर पर पूर्ण बजट नहीं रखा जाता।