फेसबुक वीडियो कैसे डाउनलोड करें | facebook video download kaise karein |

फेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करें
 फेसबुक का उपयोग करने वाले लोग अक्सर फेसबुक वीडियो या कोई लाइव वीडियो देखते रहते हैं।
इनमें से कुछ वीडियो ऐसी होती हैं जिसे लोग डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन फोन की गैलरी में डाउनलोड नहीं कर पाते हैं।
अगर आप भी कोई फेसबुक पर उपलब्ध वीडियो को अपने फोन की गैलरी में डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके काम की हो सकती है।

आज इस पोस्ट के माध्यम ये हम आपको बतायेगे कि कैसे आप फेसबुक पर मौजूद किसी भी वीडियो को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। 
फेसबुक की वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1- सबसे पहले आपके लिए यह जरूरी है कि आपको जो भी फेसबुक वीडियो पसंद आयी है उसे शेयर करते हुए अपनी टाइमलाइन पर ले लें।
आप चाहें तो इसकी प्राइवेसी को ऑनली मी पर रखते हुये भी अपनी टाइमलाइन पर ले सकते हैं।
इससे वह वीडियो आपकी टाइमलाइन पर सुरक्षित रहेगी और जरूरत अनुसार उसे डाउनलोड कर सकेंगे।
अब आप अपनी टाइमलाइन पर शेयर हुई आपकी पसंदीदा वीडियो को बहुत आसानी से डाउनलोड  कर सकते हैं।
इसके लिए यह स्टेप्स फॉलो करें।
1- अब आप गूगल क्रोम या कोई भी ब्राउज़र को ओपन करके उसमें गूगल सर्च करें।
गूगल ओपन करते हुए वहां Basic facebook सर्च करें।
2- अब आपको नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट जैसा सर्च रिजल्ट दिखेगा और फिर FACEBOOK BASIC  लिंक पर जाएं।
नोट आवश्यकता पड़ने पर लॉगिन करें।
3- अब आपकी फेसबुक टाइमलाइन नए कलेवर में खुल चुकी है।
4- अब आप अपनी टाइमलाइन पर उस पसंदीदा वीडियो का चुनाव करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
5- उस वीडियो को प्ले करें
जैसे ही वीडियो को प्ले करेंगे वहां उस वीडियो को दो तरह से डाउनलोड कर सकते हैं।
A– Play हो रही वीडियो पर Long Press करने पर आपको Download Video ऑप्शन दिखेगा जिससे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
 B- प्ले हो रही वीडियो पर 3 Dots.   ⋮    दिखेेंगे जिस पर क्लिक  करने के बाद Download Video बटन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप उस वीडियो को डाउनलोड कर सकेंगे।
अब आपकी पसंद की वीडियो आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगी।
यदि आप किसी लाइव वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उस लाइव वीडियो का लाइव प्रसारण होने के पश्चात ही डाउनलोड कर सकते हैं।
********** दूसरा तरीका ************
 
यह सबसे  आसान तरीका है। 
 
जिस वीडियो को आप प्ले कर रहे हैं वहां ब्राउज़र के टॉप यूआरएल बार में देखें ऐसा दिखेगा
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2264941003609299&id=100002802635627&_rdr
इसमें  आपको m.facebook.com की जगह mbasic.facebook.com कर देना है बाकी कोई चेंज न करें ।
अब आप वीडियो डाउनलोड करने लायक प्लेयर तक पहुुंच जायेंगे फिर   Three dots   पर क्लिक  करके वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। 
पहले 


आपको बाद मेंं  mbasic जोड़ना है


 
अगर आपको  यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें। 


Ghostwriter Doktorarbeit
Youtube Channel Image
Join Our WhatsApp Group सभी महत्वपूर्ण अपडेट व्हाट्सएप पर पायें!