यूपी बेसिक शिक्षा विभाग
शिक्षक वेतन, इन्क्रीमेंट,चयन वेतनमान, प्रमोशन की जानकारी
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों की वेतन संरचना निम्न है!
अनुक्रम:1. प्राथमिक (कक्षा 1 से 5 तक) के सहायक अध्यापकों का वेतन सातवें वेतनमान से
2. उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8 तक) के सहायक अध्यापकों का वेतन सातवें वेतनमान से
3. वार्षिक वेतन उन्नयन (Increment)
4. महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)
5. चयन वेतनमान (Selection Grade)
6. प्रमोशन (Promotion)
1. प्राथमिक (कक्षा 1 से 5 तक) के सहायक अध्यापकों का वेतन सातवें वेतनमान से:
वेतन में निम्नलिखित घटक होते है:
मूल वेतन (Basic Pay) 35,400 ₹
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) जुलाई 2023 के अनुसार: मूल वेतन का 42%
आवास भत्ता (House Rent Allowance): 4200 ग्रेड पे के लिए:—
Rs.1340 Class Rural
Rs.2020 B Class City
Rs.4040 A Class City
4600 ग्रेड पे के लिए:—
Rs.1840 Class Rural
Rs.2760 B Class City
Rs.5520 A Class City
ग्रेड पे 4800 के लिए ——-
Rs.1870 Class Rural-
Rs.2810 B Class-
Rs.5620 A Class-
NPS (New Pension Scheme): वेतन का 10%
GIS (Group Insurance Scheme): 87 ₹
वेतन सूत्र: सकल वेतन (Gross Salary) = मूल वेतन + महंगाई भत्ता + आवास भत्ता= 35,400 + 14868 + 1,340= 51608₹
देय वेतन (Salary In Hand) = सकल वेतन – कटौती (NPS याGIS) = 51608 – (5026) = ₹ 46582
2. उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8 तक) के सहायक अध्यापकों का वेतन सातवें वेतनमान से: वेतन में निम्नलिखित घटक होते है:
मूल वेतन (Basic Pay) 44,900 ₹
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) जुलाई 2020 के अनुसार: मूल वेतन का 42% == 18858
आवास भत्ता(House Rent Allowance): 1840 अथवा 2760 अथवा 5400
NPS (New Pension Scheme): वेतन का 10% == 6375
GIS (Group Insurance Scheme): 87 ₹
वेतन सूत्र: सकल वेतन (Gross Salary) = मूल वेतन + महंगाई भत्ता + आवास भत्ता = 44,900 + 18858 + 1,840 = ₹ 65598
देय वेतन (Salary In Hand) = सकल वेतन – कटौती (NPS+GIS) = ₹ 65598 – ( 6375 + 87) = ₹ 59136
3. वार्षिक वेतन उन्नयन (Increment):
यह इन्क्रीमेंट एक वित्त वर्ष में एक बार लगता है| छठवें वेतन आयोग के अनुसार शिक्षकों के वेतन में इन्क्रीमेंट सिर्फ जुलाई माह में लगता था जो की 3% होता था| परन्तु सातवे वेतनमान में शिक्षकों को वित्त वर्ष के दो समय (जनवरी या जुलाई) में से किसी एक समय का चुनाव करना होता है, इन्क्रीमेंट लगवाने के लिए| नए वेतनमान में, 3% की जगह फिक्स स्लैब बना दी गई है| इसमें कर्मचारी को ठीक ऊपर वाले स्लैब में भेज दिया जाता है, जो की उसका नया मूल वेतन हो जाता है *निम्नलिखित स्लैब परिवर्तन इन्क्रीमेंट में होता है –
*ग्रेड पे 4200 हेतु
35400 से 36500, पहला इन्क्रीमेंट 36500 से 37600, दूसरा इन्क्रीमेंट 37600 से 38700, तीसरा इन्क्रीमेंट 38700 से 39900, चौथा इन्क्रीमेंट 39900 से 41100, पांचवा इन्क्रीमेंट 41100 से 42300, छठा इन्क्रीमेंट 42300 से 43600, सातवां इन्क्रीमेंट 43600 से 44900 आठवां इन्क्रीमेंट
ग्रेड पे 4600 एवं 4800 हेतु
44900 से 46200, 46200 से 47600,
47600 से 49000, 49000 से 50500, 50500 से 52000, 52000 से 53600, 53600 से 55200, 55200 से 56900, 56900 से 58600
4. महंगाई भत्ता (Dearness Allowance): इसमें वर्ष में दो बार परिवर्तन जनवरी व जुलाई माह में होता है| सरकारी मानकों के अनुसार छः माह की अवधि में जितनी थोक सूचकांक में महंगाई बढती है, उसके अनुसार महंगाई भत्ते में बढ़त कर दी जाती है|
5. चयन वेतनमान (Selection Grade):
यदि कोई शिक्षक लगातार 10 वर्षों तक सतोषजनक सेवा प्रदान करता है, परन्तु उसे प्रमोशन नहीं मिल पाता है तो इस दशा में उस कर्मचारी को चयन वेतनमान दिया जाता है अर्थात उसे एक इन्क्रीमेंट अतिरिक्त दिया जा है जो चयन वेतनमान कहलाता है|
6. प्रमोशन (Promotion): कर्मचारी के उत्तम सेवा के उपहार स्वरूप उसे प्रमोशन प्राप्त होता है| जिसमे कर्मचारी को एक इन्क्रीमेंट अतिरिक्त दिए जाने का प्रावधान है|
Post Views: 2,557
Sharing is caring•अन्य ग्रुप में शेयर करके दूसरों की मदद अवश्य करें..