आजकल सोशल मीडिया पर ढिंचक पूजा नाम की एक शख्सियत खूब सुर्खियां बटोर रही है…
लोगों में जिज्ञासा है कि यह ढिंचक पूजा आखिर है कौन?
हम आपको बताते हैं कि यह ढिंचक पूजा दिल्ली की रहने वाली एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखने वाली लड़की है|
आजकल यूट़्यूब पर ढिंचक पूजा को काफी सर्च कि़या जा रहा है…
ट्विटर पर ढिंचक पूजा टॉप ट्रेंड में सम्मिलित हो चुकी है.
सोशल मीडिया पर ढिंचक पूजा बेसुरा गाने को लेकर काफी सुर्खियों में है.
उसके द्वारा फिल्माएं गए गानों में उसके कई साथी भी नजर आते हैं जो पूरी शिद्दत से ढिंचक पूजा के साथ गाना गा रहे हैं.
उसके कई गाने लोगो के बीच काफी वायरल हो रहे है..जिनमें मैने सेल्फी ले ली आज और दारू दारू दारू प्रमुख हैं
उसके कई गाने यूट़्यूब पर उपलब्ध है… उसके गाने मैने सेल्फी ले ली आजको यूट्यूब पर तीस लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं
ढिंचक पूजा के गानों को सुनने पर पता चलता है कि उसके गाने में कोई सुरताल नहीं है लेकिन गाते वक्त ढिंचक पूजा आत्मविश्वास से लबरेज रहती है और यदि आप उसका गाना सुनते हैं तो पक्का अपना सिर पकड़ लेंगे…
ऑडी गाडी पर फिल्माया गया उसका गाना सेल्फी मैने ले ली आज आज यूट़्यूब पर वायरल होने के साथ साथ तेजी से नापसंद भी किया जा रहा है…
सोचने वाली बात यह है कि जहां एक तरफ मेहनत के दम पर सुर्खियां बटोरना किसी को लंबे समय के लिए सेलिब्रिटी बनाता है इसके उलट बेमतलब के कृत्य करके लोग जितनी तेजी से सुर्खियां बटोरते हैं उतनी ही जल्दी लोगो के बीच नापसंदगी का कारण बनकर गुमनाम हो जाते हैं..
पूनम पांडेय और स्वामी ओम बाबा इसके उदाहरण हैं.