PRERNA UP TEACHER LOGIN||FAMILY SURVEY LOGIN||प्रेरणा यूपी टीचर लॉगिन||फैमली सर्वेक्षण
https://prernaup.in/Login/DemoHomePage
TEACHER LOGIN PAGE
फैमिली सर्वे का सबसे आसान तरीका क्या है?
हर सवाल का जवाब
जैसा कि सर्वविदित है कि वर्तमान सत्र में हाउसहोल्ड सर्वे हेतु गांव में निवास करने वाले हर परिवार का विस्तृत डाटा एकत्र करना है जिसके लिए सही प्रारूप पर डाटा कलेक्ट करें।
यदि आपके पास अच्छा एंड्रॉयड फोन है तो उसका ही उपयोग करें।
गूगल क्रोम बीटा ब्राउज़र का प्रयोग करें।
अब PRERNAUP.IN पर विजिट करके वहां बैंक डाटा अपलोड में टीचर लॉगिन करें।
वेबसाइट को मोबाइल मोड में ही रखें।
मार्केट में कई प्रकार के सर्वे रजिस्टर उपलब्ध हैं। आप सही प्रारूप का चुनाव करके ही उसे पूर्ण करें।
सर्वे प्रारूप का पीडीएफ यहां डाउनलोड करें।
Loading...
इस प्रारूप में बेसिक जानकारी जैसे जिला,ब्लॉक, न्याय पंचायत एवं ग्राम पंचायत का विवरण भरें। फिर इन विवरण की आवश्यकता होगी
मुखिया का नाम
राशन कार्ड विवरण यदि हो तो
आयु,धर्म,जेंडर,वैवाहिक स्थिति,सामाजिक वर्ग,शैक्षिक योग्यता,परिवार की आय,मोबाइल नंबर,घर का स्वामित्व,पूर्ण पता
14 वर्ष से ऊपर के सदस्यों का विवरण जैसे- नाम,आयु,जेंडर,मोबाइल नंबर,वैवाहिक स्थिति,शैक्षिक योग्यता,व्यवसाय,मुखिया से सम्बन्ध
14 वर्ष से नीचे आयु वाले बच्चों का विवरण
यहां 0-14 वर्ष के बच्चों का विवरण दर्ज करना है जिसमें नाम,आयु,जेंडर,पिता का नाम,माता का नाम,मुखिया से सम्बन्ध,बच्चा यदि नामांकित है तो कक्षा,विद्यालय का नाम एवं उसका यू डायस कोड,दिव्यांग विवरण आदि।
कौन सी जाति किस सामाजिक वर्ग में हैं यहां देखें।
Loading...
टाइपिंग शॉर्टकट कैसे बनाएं?
सर्वे विवरण ऑनलाइन भरते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जैसे
पता,
विद्यालय का नाम
,
यूडायस कोड,
वार्ड का नाम जिन्हें बार- बार टाइप करने में काफी समय खर्च होता है ।
आप इनका कीबोर्ड में One touch shortcutsभी बना सकते हैं।
अपने गूगल कीबोर्ड में सेटिंग ऑप्शन में Personal dictionary में ENGLISH INDIA पर टेप करते हुए
+ साइन पर अपना नया विवरण दर्ज करते हुए उसका शॉर्टकट बनाएं
जैसे VILLAGE NAME POST OFFICE NAME DISTRICT NAME
को एक ही शॉर्टकट a पर सेट कर सकते हैं।
जैसे ही आप कीबोर्ड में a टाइप करेंगे पूरा पता आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा इससे काफी समय की बचत होगी।
ध्यान रहे उस समय Keyboard english language मोड में हो।
फैमिली डाटा भर चुके हैं लेकिन सर्वेकर्ता का मोबाइल डालने पर कोई रिस्पॉन्स नहीं अर्थात् साइट से कनेक्शन टूट गया है तो क्या करें?
कभी कभी ऐसा होता है कि हम पूरा फैमिली विवरण भर चुके हैं जिसमें अधिक समय लगने के कारण साइट से कनेक्शन टूट गया है।
एवं सर्वेक्षणकर्ता का नंबर इनपुट करने पर उसका डाटा नहीं दिख रहा जिससे डाटा सेव नहीं हो रहा है।
(यहां क्रोम या अन्य ब्राउजर में वर्तमान विवरण टैब को यथास्थिति में रखकर नया टैब ओपन करें और वहाॉ पुन: प्रेरणा पोर्टल पर लॉगिन करें।
और पुराने टेैब में वहीं से सेव करें जिससे आपका डाटा सेव हो जायेगा।
वीडियो देखें–
मुखिया से सम्बन्ध भरने का सही तरीका
मुखिया से सम्बन्ध भरने का सही तरीका यह है कि यदि पिता मुखिया है तो नीचे सदस्यों में सम्बन्ध में नाम के आगे पत्नी,पुत्र,पुत्री,पोता एवं पोती आयेगा।
1 लाख से कम आय है और एपीएल राशनकार्ड है तो विकल्प में क्या भरें?
शासन द्वारा जारी आदेश एवं प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध विवरण के अनुसार
यदि मुखिया की आय 1 लाख से नीचे है तो बीपीएल भरा जायेगा।
पोता की पत्नी को किस विकल्प में भर सकते हैं?
प्रेरणा पोर्टल पर कई रिश्तों का विवरण उपलब्ध नहीं है।
ऐसी स्थिति में पोता की पत्नी को बहु की रूप में दर्ज करें।
सर्वेक्षणकर्ता का मोबाइल नंबर पर कोई डाटा नहीं दिख रहा है।
यदि आपका मोबाइल नंबर प्रेरणा पोर्टल या एमडीएम पोर्टल पर दर्ज है तभी आपका विवरण दिखेगा।
सर्वेक्षणकर्ता का नंबर इनपुट करने पर उसका डाटा नहीं दिख रहा जिससे डाटा सेव नहीं हो रहा है।
(यहां क्रोम या अन्य ब्राउजर में वर्तमान विवरण टैब को यथास्थिति में रखकर नया टैब ओपन करें और वहाॉ पुन: प्रेरणा पोर्टल पर लॉगिन करें।
और पुराने टेैब में वहीं से सेव करें जिससे आपका डाटा सेव हो जायेगा।
परिवार का डाटा सेव होने के बाद उसमें नया सदस्य कैसे जोड़ें?
यदि आप परिवार विवरण डाटा सेव कर चुके हैं तो सुरक्षित डाटा में नया सद्स्य जोडने के लिए परिवार सर्वेक्षण प्रारूप लिंक पर क्लिक करके मुखिया का नाम सर्च करें एवं उसके नाम के सामने उसी आयु वर्ग में Add member बटन पर क्लिक करें। फिर उस सदस्य को जोड़ सकते हैं।
सेव किए हुए डाटा को संशोधित कैसे करें?
प्रेरणा पोर्टल पर सर्वेक्षण हेतु सेव किए गए डाटा को अब संसोधित किया जा सकता है।
उसके लिए सभी परिवारों की लिस्ट में जिस परिवार का डाटा संसोधित करना है उसे चुनकर सामने दिख रहे अपडेट बटन पर क्लिक करें और इस फीचर के माध्यम से किसी भी परिवार के डाटा में संसोधन किया जा सकता है।
विद्यालय का यूडायस उपलब्ध नहीं है तो क्या करें।
यदि किसी विद्यालय का यू डायस कोड उपलब्ध नहीं है तो आप उस विद्यालय का नाम लिखकर भी सेव कर सकते हैं।
अन्यथा यहां क्लिक करके यूडायस कोड जान सकते हैं।
Post Views: 38,067