किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा कैसे प्राप्त करें ‌‌| इंटरनेट बैंकिंग कैसे पाएं | फ्री इंटरनेट बैंकिंग |

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को कैशलेश करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए  हैं और ऑनलाइन लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए कई उपयोगी योजनाएं  प्रारंभ की हैं | 
किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा कैसे प्राप्त करें ‌‌| इंटरनेट बैंकिंग कैसे पाएं | फ्री इंटरनेट बैंकिंग | 
ऑनलाइनट्रांजेक्शन एटीएम, डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है जिसमें इंटरनेट बैंकिंग सबसे बेहतरीन और सुलभ माध्यम है.यदि आप इंटरनेटबैंकिंग अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए लेना चाहते है तो इसे हम पर्सनलबैंकिंग भी कह सकते हैं.
अगर आप भी कैशलेशइंडिया की मुहिम को आगे बढाते हुए इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेना चाहते हैं तो आप अपनी होम ब्रांच जाकर इंटरनेट बैंकिंग किट प्राप्त कर सकते हैं..
यदि बैंक में इंटरनेट बैंकिंग किट उपलब्ध नहीं है तो भी आप इस सुविधा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. 
आज हम आपको भारतीय स्टेट बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा कैसे प्राप्त करें की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं|Step 1- भारतीयस्टेटबैंक की इंटरनेट बैंकिंग प्राप्त करने की लिए आप सर्वप्रथम बैंक की वेबसाइट
www.onlinesbi.com पर जाएं
   और Personal Banking Login बटन चुनें
Continue to login चुनें

Step 2— अब New user registration here लिंक पर क्लिक करें
और रजिस्ट्रेशन फार्म की सम्पूर्ण प्रविष्टियां
जैसे SBI Account number, IFSC CODE, CISF NUMBER और BANK CODE इत्यादि अपनी पासबुक से देखकर भरें और अपनी इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन आईडी तैयार करें..

– अब अपना मोबाइल नंबर प्रविष्ट करें जिस पर आपको OTP  प्राप्त करना है.
आपके मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसे रजिस्ट्रेशन फार्म में भरें
अब आपका आनलाइन रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुका है..
इसका आप प्रिंटआउट प्राप्त कर लें|

Step 3– फाइनल प्रिंट आउट और पासबुक आधार कार्ड आदि के साथ आप अपनी होम ब्रांच में बैंक अधिकारी को सब्मिट करें जो आवश्यक कार्यवाही के बाद आपकी इंटरनेट बैंकिग सुविधा को आपके खाते में सक्रिय कर देगा |
अब आप भारतीय स्टेट बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा का उपयोग कर सकते हैं..
भारतीय स्टेट बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा का पहली बार उपयोगी करने से पहले अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड को अवश्य बदल लें…|ध्यानरखें अपनी इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं से सम्बन्धित कोई भी गोपनीय जानकारी किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करें और सुरक्षित बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाएं..
इस पोस्ट में भारतीय स्टेट बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा कैसे प्राप्त करें की जानकारी दी गयी…
अन्य बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा भी आप इसी तरह प्राप्त कर सकते हैं..
किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा कैसे प्राप्त करें ‌‌| इंटरनेट बैंकिंग कैसे पाएं | फ्री इंटरनेट बैंकिंग |
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए यहां क्लिक करेंयदि आप दी गयी जानकारी से संतुष्ट है तो इस पोस्ट को अवश्य शेयर करें..


Teacher Photo Frame Generate Student I'd Cards Bal Sansad evm Time Table Maker Letter Head Tool Dual Player Quiz 42 Photos on A4 Sheet Other Tools