MSME क्या है? |एमएसएमई किसे कहते हैं| msme kya hएमएसएमई की परिभाषा क्या है? MSME की फुल फॉर्म क्या है?
एमएसएमई किसे कहते हैं? एमएसएमई छोटे लघु उद्यमी तथा कारोबारियों के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की एक योजना है। इस योजना के अंतर्गत छोटे- छोटे कारोबारियों को लोन प्रदान किया जायेगा। ये लोन केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर देंगी जिससे लघु उद्योग से जुड़े लोगों को आत्मनिर्भर बनने में आसानी हो और अपना लघु उद्योग स्थापित कर सकें।