बहु विमात्मक बुध्दि का सिध्दांत हावर्ड गार्डनर ने दिया था।
इस सिध्दांत को बहुबुध्दि सिध्दांत या Multiple intelligence नाम से भी जाना जाता है। इस प्रत्यय में हावर्ड गार्डनर ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति में सामान्य बौध्दिक योग्यताओं के साथ – साथ विशिष्ट प्रकार की योग्यता भी विद्यमान होती है।
इस बहु विमात्मक बुध्दि के सिद्धांत में गार्डनर ने बताया कि बुध्दि की विशिष्टता के आधार पर उस कई भागों में वर्गीकृत करना संभव है। उन्होने बहु विमात्मक बुध्दि का प्रत्यय में बुध्दि को सात प्रकार में विभाजित किया।
गार्डनर ने अपने बहुबुध्दि सिध्दांत में बुध्दि के निम्न प्रकार बताए। 1- भाषायी बुध्दि 2- तार्किक बुध्दि 3- स्थानिक बुध्दि 4 शरीर गतिकी बुध्दि 5-संगीतिक बुध्दि 6- अन्तर्वैयक्तिक बुध्दि 7- अन्त: वैयक्तिक बुध्दि