नया वेंडर सुरक्षित करते समय एरर प्रदर्शित हो रही है?
यदि pfms ऑफीशियल वेबसाइट पर आपको भी नया वेंडर तैयार करने में समस्या आ रही है तो इस तरीके से नया वेंडर जोड़ सकते हैं।
यदि आप अपनी ऑपरेटर आईडी से लॉगिन कर चुके हैं तो
लेफ्ट मेनू पर Masters पर लॉंग टच करें
फिर एड वेंडर पर क्लिक करें .
यदि आप कमर्शियल वेंडर जोड़ रहे हैं तो आसानी से जोड़ पायेंगे।
यदि पर्सनल वेंडर जोड़ेंगे तो कभी कभी एरर प्रदर्शित हो रही है जो लगातार भी प्रदर्शित होती है।
ऐसी स्थिति में पर्सनल वेंडर की डिटेल्स को इस तरीके से भरें
–
— पैन कार्ड नंबर भरें यदि लागू नहीं है तो Not Required पर क्लिक करें।
* तारांकित इनपुट फील्ड को अवश्य भरें।
Try This—
पर्सनल वेंडर के पैन कार्ड नंबर व मोबाइल नंबर विकल्प को खाली छोड़ दें एवं Not Required field पर Check करें जिससे आप नया वेंडर जोड़ पायेंगे।
ऐसा एरर आने की स्थिति में करें अन्यथा जरूरी सूचनाएं भरकर वेंडर जोड़ें
यदि फिर भी किसी तकनीकी दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो इस ग्रुप को जॉइन करके वहां अपना सवाल लिखें!!