पुरानी पेंशन और टैक्स स्लैब में बढ़ोतरी न होने से कर्मचारी नाराज

पुरानी पेंशन और टैक्स स्लैब में बढ़ोतरी न होने से कर्मचारी हैं नाराज

सरकार द्वारा बजट में की गयी उपेक्षा से सरकारी कर्मचारी नाराज हैं एवं उन्होंने इस बजट को उम्मीदों पर कुठाराघात बताया है।

कर्मचारियों का कहना है कि आम जनता व सरकारी कर्मचारी  को इस बजट से काफी उम्मीदें थी कि  नए टैक्स व पुराने टैक्स स्लैब में सरकार कुछ राहत प्रदान करेगी लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। कर्मचारियों को उम्मीद थी कि टैक्स छूट दायरे को सात लाख से ज्यादा करेगी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।

उन्होंने बताया कि सरकार  कर्मचारियों के हित के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

केंद्रीय बजट में उपेक्षा से नाराज हैं कर्मचारी, उम्मीदों पर फिरा पानी

केंद्रीय बजट में दिन-रात पसीना बहाने वाले कर्मचारियों का हित सरकार नहीं चाहती है। कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के लिए लखनऊ से दिल्ली तक प्रदर्शन किया। केंद्रीय बजट में पुरानी पेंशन बहाली की उम्मीद थी, मगर सरकार ने हमारी मांगों को ठुकरा दिया है।

Youtube Channel Image
Join Our WhatsApp Group सभी महत्वपूर्ण अपडेट व्हाट्सएप पर पायें!