होलोग्राम स्टेच्यू क्या होती है|What is Hologram statue|Netaji Subhash Chandra Bose|जानें होलोग्राम स्टेच्यू के बारें में
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली में इंडिया गेट पर ग्रेनाइट की मूर्ति का अनावरण किया जायेगा उसके साथ ही वहां पर होलोग्राम स्टेच्यू का भी प्रदर्शन किया जायेगा।
क्या है होलोग्राम तकनीक
होलोग्राम तकनीक वह तकनीक होती है जो एक प्रोजेक्टर की तरह काम करती है।
इस तकनीक में किसी भी तस्वीर को 3डी आकार दिया जा सकता है। इस तकनीक में तस्वीर को देखने वाले को ऐसा लगता है कि सामने असली छवि है एवं उसे त्रिविमीय आभास होता है।
होलोग्राम स्टेच्यू क्या होती है|What is Hologram statue|Netaji Subhash Chandra Bose|जानें होलोग्राम स्टेच्यू के बारें में
इंडिया गेट पर होलोग्राम स्टेच्यू के स्थापित होने से पर्यटकों को एक नया अनुभव मिलेगा।