ओवर लैपिंग क्रॉपिंग
ओवरलैपिंग क्रॉपिंग एक ऐसी विधि हैं जिसमें एक फसल को कटने से पहले ही दूसरी फसल बो दी जाती है और इस विधि का उपयोग करके किसान अधिक पैदावार और मुनाफा प्राप्त करते है।
फसलीकरण की इस विधि का उपयोग करने से किसानों को कम समय में अधिक लाभ प्राप्त होता और अन्य फायदा यह है कि उन्हें ऩई फसल लगाने के लिए वर्तमान फसल के कटने का इंतजार नहीं करना पड़ता।
इस विधि के उपयोग से खेतों की निगरानी और उनका प्रबंधन आसानी से हो जाता है।