अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य तरंगें क्या होती है||What are Transverse and Longitudinal waves|| Anuprasth aur Anusaighrya tarange kya hoti hai

अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य तरंगें क्या होती है||What are Transverse and Longitudinal waves|| Anuprasth aur Anusaighrya tarange kya hoti hai

 

a) अनुप्रस्थ तरंगे ( Transverse Waves ):-

जब किसी माध्यम में तरंग गति की दिशा माध्यम के कणों के कम्पन करने की दिशा के लम्बवत् होती ( Trough है , तो इस प्रकार की तरंगों को अनुप्रस्थ तरंगे कहते हैं । अनुप्रस्थ तरंगें केवल ठोस माध्यम में एवं द्रव के ऊपरी सतह पर उत्पन्न की जा सकती हैं । द्रवों के भीतर एवं गैसों में अनुप्रस्थ तरंगें उत्पन्न नहीं की जा सकती हैं । अनुप्रस्थ तरंगें शीर्ष (crest) एवं गर्त ( trough ) के रूप में संचरित होती हैं ।

 

b ) अनुदैर्ध्य तरंगें (Longitudinal Waves) :-

जब किसी माध्यम में तरंग गति की दिशा माध्यम के कणों की कम्पन करने की दिशा के अनुदिश या समान्तर ( along ) होती है , तो ऐसी तरंगों को अनुदैर्ध्य तरंगे कहते हैं । अनुदैर्ध्य तरंगें सभी माध्यम में उत्पन्न की जा सकती हैं । ये तरंगें संपीडन ( Compression ) और विरलन ( Rarefaction ) के रूप में संचरित होती हैं । संपीडन वाले स्थान पर माध्यम का दाब एवं घनत्व अधिक होता है , जबकि विरलन वाले स्थान पर माध्यम का दाब एवं घनत्व कम होता है । वायु में उत्पन्न तरंगें , भूकम्प तरंगें , स्प्रिंग में उत्पन्न तरंगें आदि सभी अनुदैर्ध्य तरंगें होती हैं ।

 

 

अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य तरंगें क्या होती है||What are Transverse and Longitudinal waves|| Anuprasth aur Anusaighrya tarange kya hoti hai

Loading


Teacher Photo Frame Generate Student I'd Cards Bal Sansad evm Time Table Maker Letter Head Tool Dual Player Quiz 42 Photos on A4 Sheet Other Tools