पॉप अप विंडो क्या है? pop up window kya hai

पॉप अप विंडो

पॉप अप विंडो ए
क सामान्य विडो का छोटे साइज का प्रारूप हैै। पॉप विंडो को इंटरनेट पर विज्ञापन दिखाने के लिए भी उपयोग में लाया जाता है!
.विभिन्न साइट्स में काम करते वक्त एक छोटी सी विडो खुलती है जिसे हम पॉप अप विंडो कह सकते है!
यह विंडो विभिन्न प्रकार के फॉर्म भरने हेतुं कन्फर्मेशन अलर्ट के रूप में भी यूज की जाती है!
हम अपनी पसंद के अनुसार अपने ब्राउजर में पॉप अप विंडो को बंद या चालूं कर सकते है! विभिन्न ब्राउजर इस प्रकार की सुविधा प्रदान करते है!
पॉप अप विंडो चेतावनी के रूप में स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाती है।
वेब डेवलपर की भाषा में इसे मोडल भी कहते हैं।
यह जावास्क्रिप्ट कम्प्यूटर भाषा की सहायता से कार्य करती है।
इस विंडो में उसको क्लोज करने का भी ऑप्शन दिखता है और जरूरत के अनुसार अग्रिम प्रक्रिया की ओर या क्लोज किया जा सकता है।


Ghostwriter Doktorarbeit
Youtube Channel Image
Join Our WhatsApp Group सभी महत्वपूर्ण अपडेट व्हाट्सएप पर पायें!