FIR लिखने का 9 K फार्मूला

FIR लिखने का 9 K फार्मूला

 

ईश्वर न करे किसी को FIR लिखने या लिखवाने की जरूरत पड़े लेकिन कभी कभी ऐसी स्थिति आ जाती है कि कोई बेवजह किसी घटना या दुर्घटना का शिकार हो जाता है।
अक्सर देखा जाता है कि पुलिस की आम छवि यह बन चुकी है कि पुलिस FIR लिखने में हीलाहवाली करती है।

खैर अगर आपको किसी के साथ हुए अपराध के संदर्भ में कोई FIR लिखनी पड़े तो हमको आपको बतायेंगे कि FIR लिखने का भी एक तरीका होता है और यदि आप उस तरीके से FIR लिखते हैं तो आपको लंबी चौड़ी FIR लिखने की आवश्यकता नहीं होगी।

ध्यान रखें कि FIR एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो किसी अपराध के अपराधी को सजा और पीडित को न्याय दिलाने में सबसे अधिक काम में आता है।
सही तरीके से सुस्पष्ट, सुव्यवस्थित रूप में लिखी गयी FIR न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष उसको अपराध समझने में मदद करती है ।
अक्सर कुछ FIR न्यायालय द्वारा रद्द कर दी जाती हैं क्योंकि उनको सही तरीके से नहीं लिखा जाता।
FIR लिखने का सबसे सही तरीका है 9 K फॉर्मूला

FIR कैसे लिखें उसका 9 K फार्मूला

सबसे पहले आप एक सादा पेपर या A4 साइज़ का पेपर ले लें फिर उसमें 1 से लेकर 9 तक का क्रमांक अंकित कर लें और प्रत्येक संख्या के आगे K भी लिख लें।

अब 9 K फार्मूला के अनुसार FIR ऐसे लिखें।
(1) K कब (तारीख और समय)- FIR में आप घटना के समय और तारीख की जानकारी लिखे ।
(2) K कहां – जगह का विवरण दर्ज करें जहां घटना घटित हुई ।
(3)K कौन अपराधी कौन है उसका नाम पता आदि विवरण दें। यदि आप अपराधी को नहीं जानते तो अज्ञात लिखें।
(4) K किसके साथ अपराध हुआ है उसमें पीड़ित का विवरण दर्ज करें। यदि पीड़ित संख्या एक से अधिक है तो उन सभी का विवरण दें ।
(5) K किसलिये अपराध हुआ है
यह सबसे महत्वपूर्ण विषय है कि क्या कारण रहा अपराध होने का यहां अपराध होने की प्रक्रिया का विवरण दर्ज करें।
(6) K किसके सामने ( गवाह)- अगर घटना के समय कोई व्यक्ति वहां पर उपस्थित था तो उसका विवरण अवश्य दें।
(7) K किससे ( हथियार) – अपराध करने के लिए किन हथियार का प्रयोग किया गया ( पिस्तौल , डंडे, रॉड, चैन ,चाकू, हॉकी, ईट या कोई अन्य हथियार। अगर कोई धोखाधड़ी का मामला है तो आप ( स्टाम्प पेपर, लेटरहेड, इंटरनेट , मोबाइल, आदि,) जानकारी जरूर प्रदान करें।
(8) K किस प्रकार – अपराध ने पीड़ित के साथ अपराध करने के लिए क्या तरीका अपनाया या कोई पीड़ित बर्बरता का शिकार हुआ है तो यदि यह सब प्रभावी तरीके से लिखा गया है तो यह सजा को कड़ा करने में सहायक होता है।
(9) K क्या किया ( अपराध)- इनसभी को मिलकर क्या किया गया जो कि अपराध होता है उसका विवरण लिखें ।


Ghostwriter Doktorarbeit
Youtube Channel Image
Join Our WhatsApp Group सभी महत्वपूर्ण अपडेट व्हाट्सएप पर पायें!