निपुण भारत ट्रैकर यूपी बेसिक शिक्षा||NIPUN BHARAT TRACKER KAISE BANAAYN||निपुण उत्तर प्रदेश प्रकार के ट्रैकर होते है
1.कार्यपुस्तिका ट्रेकर
जिसे बच्चों के दैनिक कार्यपत्रक/अभ्यास पत्रक के पूरा होने पर बच्चों द्वारा पूर्ण कराया जाएगा ।
2.*साप्ताहिक ट्रेकर*/ *सावधिक ट्रेकर*
3- वार्षिक ट्रैकर
साप्ताहिक ट्रेकर
इसे भाषा में मैने सीख लिया छठवें दिन और गणित विषय में पांचवे दिन पूर्ण कराने पर अध्यापक द्वारा प्रारूप में दर्ज किया जाना है जिसमे दो समूह निर्धारण भी किए जाने होंगे।
इसी में भाषा विषय में 9वें सप्ताह में सावधिक आकलन-दो दिन डिकोडिंग तीसरे दिन प्रथम कालांश मौखिक भाषा विकास एवं लेखन करते हुए साप्ताहिक आकलन पर दर्ज करे और समूह निर्धारण कर अगले दस दिन कार्य पूर्ण करें कुल मिलाकर 13 दिवस।
ठीक इसी प्रकार गणित विषय हेतु सावधिक आकलन 11वें सप्ताह में शुरू होगा जो लगातार दस दिन चलेगा।जो पिछले दस दिनों के कार्यपत्रक पर आधारित होंगे जिस पर रिमिडियल गतिविधि कराएं और प्रत्येक दिन सावधिक आकलन पर दर्ज करे। *(शिक्षक द्वारा)*
3.तीसरा ट्रेकर
*वार्षिक ट्रेकर*
इस ट्रेकर का प्रयोग प्रत्येक दिन के तीनों कालांश कार्य पूर्ण होने पर शिक्षक द्वारा सही का चिह्न लगाकर पूर्ण करना होगा साथ ही सप्ताह जिस दिनांक से प्रारंभ होकर जिस दिनांक मे समाप्त होगा ।वह तिथि अंकन करें।कुल मिलाकर छः दिन शिक्षक द्वारा कार्य पूर्ण करना होगा।
/assetasss
कक्षा-3 गणित ट्रैकर
भाषा ट्रैकर कक्षा-3