प्रेरणा पोर्टल पर स्टूडेंट मैपिंग कैसे करें?||Student mapping on prerna portal||siblings mapping
यूपी बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी नए आदेश के तहत प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज परिवार में ऐसे बच्चे जो 6-14 वर्ष के बीच आयु के हैं एवं उनका नामांकन विवरण प्रेरणा पर उपलब्ध नहीं है उनका विवरण भरना है एवं उनके बहन भाई आपके विद्यालय में नामांकित हैं।
Students Mapping Which are Not Enrolled In Prerna But their Sibling are enrolled
इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सर्वप्रथम प्रेरणा पोर्टल पर लॉगिन करें
अब इस पेज को डेस्कटॉप मोड में निम्न प्रकार कर लें।
अब बाई कोने में साइडबार मैनू पर जाकर Students Mapping Which are Not Enrolled In Prerna But their Sibling are enrolled पर क्लिक करें।
यहां आपको हरी पट्टी में वो बच्चे प्रदर्शित होंगे जो आपके विद्यालय में नामांकित हैं उसके नीचे वे बच्चे जो इनके भाई या बहन हैं और उनका नामांकन विवरण उपलब्ध नहीं है का विवरण भरना है।
इस विवरण के तहत यदि आपके विद्यार्थी का भाई बहन जो 14 वर्ष से कम आयु का है और कहीं नामांकित है तो उसके विद्यालय का यू डायस कोड एवं उस बच्चे की नामांकन संख्या अथवा यूनीक आईडी भरनी है।
======================
======================
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
तत्पश्चात सेव बटन पर क्लिक करके उस विवरण सुरक्षित कर देना है।
प्रेरणा पोर्टल पर स्टूडेंट मैपिंग कैसे करें?||Student mapping on prerna portal||siblings mapping