NKC 2009 Kya hai|National Knowledge commission|राष्ट्रीय ज्ञान आयोग क्या है|

NKC 2009 Kya hai|National Knowledge commission|राष्ट्रीय ज्ञान आयोग क्या है|

NKC 2009 Kya hai|National Knowledge commission|

राष्ट्रीय ज्ञान आयोग क्या है|

ज्ञान किस रूप में कराया जाए उसकी संरचना कैसी हो उसको कैसे क्रियान्वित कराया जाए इन सभी बिन्दुओ की खोज के परिप्रेक्ष्य में ही राष्ट्रीय ज्ञान आयोग की नींव पड़ी।

इस आयोग की स्थापना 13 जून 2005 में रखी गयी और इसका अध्यक्ष श्री सैम पित्रोदा को बनाया गया। इस आयोग में सात अन्य सदस्य भी थे जो देश के विभिन्न भागों से प्रतिनिधित्व करते थे।

इस आयोग ने सन् 2009 में अपना अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

इस आयोग के गठन के उद्देश्य एवं प्रमुख बिंदु–

ज्ञान की चुनौतियों से निपटने हेतु शैक्षिक प्रणाली को उन्नत व परिष्कृत बनाया जाए।

विज्ञान और प्रोद्यौगिकी प्रयोगशालाओं में ज्ञान के सृजन को बढ़ावा दिया जाए।

कृषि और उद्योग में ज्ञान के प्रयोग को बढावा दिया जाए।