RAMSA KYA HAI|| माध्यमिक शिक्षा में रमसा क्या है?? RMSA 2007
माध्यमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण के परिप्रेक्ष्य में भारत के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने 15 अगस्त 2007 को इस योजना की घोषणा की।
यह योजना को प्राथमिक स्तर पर चलाए जा रहे सर्व शिक्षा अभियान की तर्ज पर लाया गया और प्रमुख लक्ष्य निर्धारित किये गए जो निम्नलिखित थे। ——
1- सन् 2017 तक माध्यमिक शिक्षा हेतु निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों को शत प्रतिशत माध्यमिक शिक्षा मुहैया कराना।
2- सन् 2020 तक 15-16 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का माध्यमिक शिक्षा हेतु शत प्रतिशत नामांकन कराना एवं ड्रॉप आऊट की समस्या को रोकना।
यह योजना केंद्र व राज्य सरकार द्वारा साझा रूप से चलाए जाने वाली योजना है जिसमें केंद्र सरकार का 75 प्रतिशत व राज्य सरकारों का 25 प्रतिशत योगदान व्यय किया जाता है।
RAMSA KYA HAI|| माध्यमिक शिक्षा में रमसा क्या है??