Know your Vendor Unique Code |वेंडर यूनीक कोड कैसे देखें??

1 Min Read

Know your Vendor Unique Code |वेंडर यूनीक कोड कैसे देखें??

PFMS से सम्बन्धित ट्रांजेक्शन प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए

वेंडर होने की शर्त अनिवार्य है ऐसी स्थिति में अपना वेंडर कोड कैसे जानें या नया वेंडर कोड कैसे तैयार करें यह प्रक्रिया आसानी से पूर्ण कर सकते हैं।

 

सबसे पहले पीएफएमएस वेबसाइट पर लॉगिन करें।

और निम्न स्टेप्स को फॉलो करें—

मैनेज लिंक पर क्लिक करने के बाद निम्न प्रकार का लेआउट प्रदर्शित होगा जिसमें आपके द्वारा जोड़े गए सभी वेंडर प्रदर्शित होंगे।

यदि फिर भी प्रदर्शित नहीं हो रहा है तो नया वेंडर जोड़ें।

यदि वेंडर Already Exist प्रदर्शित हो रहा है तो नीचे दी गयी दूसरी प्रक्रिया से देखें।

 

 

यदि आपके द्वारा सुरक्षित वेंडर लिस्ट में वेंडर नाम नहीं है एवं  Already Exist प्रदर्शित हो रहा है तो संभव है कि सम्बन्धित वेंडर किसी अन्य फर्म या ऑफिस द्वारा जोड़ा गया हो ऐसी स्थिति में निम्न प्रकार अपना वेंडर ढूंढें।

Vendors mapped by registered by others चुनें

Direct link to manage vendors

 

Loading

Share This Article