Nipun Bharat NAT Report Card 2024|निपुण भारत नेट रिपोर्ट कार्ड |Nipun prerna Up
nipun nbmc portal login
यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ने NAT Report Card तैयार के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं जिसमें हेडमास्टर द्वारा बेसिक विद्यालय में अध्ययनरत् प्रत्येक विद्यार्थी का रिपोर्ट कार्ड तैयार करना है।
प्रधानाध्यापक इस लिंक के माध्यम से रिपोर्ट कार्ड तैयार कर सकते हैं।
सर्वप्रथम इस लिंक पर जाकर यूजर नेम में हेडमास्टर का मोबाइल नंबर व पिन में डीबीटी एप का पिन इनपुट करके लॉगिन करें।
इसके पश्चात निपुण रिपोर्ट कार्ड तैयार करें।
किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता इस व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करें!!!
यदि NBMC पर लॉगिन नहीं हो पा रहा है तो उसके निम्न कारण हो सकते हैं-
1- सिर्फ हेड टीचर ही login कर सकते हैं।
2- MDM पोर्टल पर पद गलत होने की स्थिति में login नहीं होगा ( HM की जगह AT होना)।
2- लोगिन करने के लिए प्रेरणा,डीबीटी या निपुण का पासवर्ड दर्ज करके देखें।
3- आपका मोबाइल नंबर पोर्टल पर वेरिफिकेशन के लिए पेंडिंग हो सकता है।
Login ना कर पाने की स्थिति विद्या समीक्षा केंद्र पर कॉल करें। आपको बिना प्रतीक्षा करें तुरंत ही समाधान दिया जाएगा।
Call Connect ना होने पर विद्या समीक्षा केंद्र का नंबर 0522-3538777 लगातार try करते रहे , जैसे ही कोई line खाली होगी आपका फोन connect हो जायेगा।
Nipun Bharat NAT Report Card 2024|निपुण भारत नेट रिपोर्ट कार्ड |Nipun prerna Up