यूपी बेसिक डिजिटल रजिस्टर|Prerna UP Register Digitization|12 Digital Register module UP BASIC EDUCATION
उप्र सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग ने नये आदेश में बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित स्कूलों के रजिस्टर का डिजिटाइजेशन कराने का निर्णय लिया है।
इस प्रक्रिया में स्कूल में उपयोग में आने वाले 12 रजिस्टर को डिजिटल व ऑफलाइन मोड में प्रयोग में लाया जायेगा।
आगे चलकर इन रजिस्टर के लेखाजोखा को ऑनलाइन ही सत्यापित व ऑडिट किया जा सकेगा एवं प्रधानाध्यापक द्वारा इन रजिस्टर को अपडेट किया जायेगा।
जो शिक्षक तकनीकी जानकार नहीं हैं उनके लिए यह आदेश सिरदर्द साबित होगा क्योंकि पुराने समय में जॉइन करने वाले अध्यापक इतने दक्ष नहीं हैं कि वे एक कम्प्यूटर ऑपरेटर की तरह कार्य कर सकें या उनको किसी अन्य व्यक्ति पर पूरी तरह निर्भर रहना पडेगा।
यूपी बेसिक डिजिटल रजिस्टर|Prerna UP Register Digitization|12 Digital Register module UP BASIC EDUCATION