इण्डोडेनिश योजना
यह योजना डेयरी फॉर्म से सम्बन्धित है।
यह योजना भारत और डेनमार्क के सहयोग से भारत में सन् 1961 में प्रारंभ की गयी थी।
यह योजना पहली बार कर्नाटक राज्य के हैसनघट्टा में शुरू की गयी थी।।
इस योजना का उद्देश्य विदेशी नस्ल की गायों को भारतीय वातावरण में रखकर उनकी उत्पादन क्षमता को बढ़ाना और उस पर अध्ययन करना था। इस योजना के अन्तर्गत कर्नाटक राज्य में तीन अन्य केंद्र भी स्थापित किए गए।