प्रथ्वी की सरंचना|| prathvi ki sarnchna|| Earth’s Structure

प्रथ्वी की सरंचना|| prathvi ki sarnchna|| Earth’s Structure

 

 पृथ्वी (Earth)

 

अवस्थिति (Position):- पृथ्वी शुक्र और मंगल के मध्य स्थित ग्रह है ।

सूर्य से दूरी (Distance from Sun):- यह सूर्य से दूरी के अनुसार तीसरा ग्रह है । पृथ्वी की सूर्य से औसत दूरी 14 करोड़ 95 लाख 98 हजार 5 सौ किमी [ 1 खगोलीय इकाई (Astronomical Unit – AU) ] है । सूर्य से इसकी निकटतम दूरी (Perihelion) 14.73 करोड़ किमी तथा अधिकतम दूरी (Aphelion) 15.2 करोड़ किमी है । सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश पहुँचने में 8 मिनट 19 सेकण्ड (499 सेकण्ड) लगता है ।

 

आकार ( Size ) :-आकार के अनुसार यह पांचवाँ सबसे बड़ा तथा चौथा सबसे छोटा ग्रह है ( प्लूटो की ग्रह के रूप में मान्यता समाप्त होने के बाद ) । इसका औसत व्यास लगभग 12,740 किमी है । इसका विषुवरेखीय व्यास 12,756 किमी तथा ध्रुवीय व्यास 12,714 किमी है ।

 

आकृति ( Shape ):- सामान्यतया पृथ्वी की आकृति गोलाकार है किन्तु यह ध्रुव पर कुछ चिपटा तथा विषुवत रेखा पर कुछ फुला हुआ है । पृथ्वी की इस लगभग गोलाकार आकृति को लध्वक्ष गोलाभ ( Oblate Spheriod / Ellipsoid / Geoid ) कहा जाता है ।

 

परिक्रमण ( Revolution ) या वार्षिक गति :- यह सूर्य की परिक्रमा 1,07,160 किमी प्रति घंटे की गति से 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 4551 सेकण्ड ( या 365.25636 दिन या 365 ¼ दिन) में पूरी करती है । पृथ्वी अपने कक्ष ( Orbit ) पर सूर्य के परित एक दीर्घवृतीय या अण्डाकार मार्ग (elliptical path) पर चक्कर काटती है । पृथ्वी अपने कक्ष पर 66½° झुकी हुई है । परिक्रमण के कारण पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन होता है । यदि पृथ्वी अपने कक्ष पर परिक्रमण बंद कर दे तो पृथ्वी के आधा भाग पर सदैव एक ऋतु तथा शेष आधा भाग पर सदैव दूसरा ऋतु रहेगा ।

 

घूर्णन ( Rotation ) या दैनिक गति:- पृथ्वी अपने अक्ष या धुरी ( axis ) पर पश्चिम से पूर्व की ओर 1,610 किमी प्रति घंटे की गति से 23 घंटे 56 मिनट 4.091 सेकण्ड में एक पूरा चक्कर काटती है । पृथ्वी अपने अक्ष पर 23°26’59 ” (लगभग 23½°) अक्षांश झुकी हुई है । घूर्णन के कारण पृथ्वी पर 4 दिन रात होते हैं । यदि पृथ्वी अपने अक्ष पर घूर्णन बंद कर दें तो पृथ्वी का आधा भाग सदैव प्रकाश में रहेगा तथा शेष आधा भाग सदैव अंधकार में।

 

द्रव्यमान ( Mass ) व घनत्व ( Density ) :- पृथ्वी का द्रव्यमान 5976×1024 किग्रा है । पृथ्वी का घनत्व 5.52 ग्राम प्रति घन सेमी है ।

 

संरचना (Structure):- पृथ्वी की आंतरिक संरचना सियाल ( Sial ) , सीमा ( Sima ) और निफे ( Nife ) से हुई है । मध्य तापमान , ऑक्सीजन और प्रचुर मात्रा में जल की उपस्थिति ( 71 % क्षेत्र पर जल का विस्तार ) के कारण पृथ्वी सौरमंडल का अकेला ऐसा ग्रह है । जहाँ जीवन ( life ) है । पृथ्वी को नीला ग्रह ( Blue Planet ) भी कहा जाता है क्योंकि अंतरिक्ष से यह नीला दिखाई देता है । नीला दीखने का कारण जल है ।

 

 

प्रथ्वी की सरंचना|| prathvi ki sarnchna|| Earth’s Structure


Teacher Photo Frame Generate Student I'd Cards Bal Sansad evm Time Table Maker Letter Head Tool Dual Player Quiz 42 Photos on A4 Sheet Other Tools