बंगाल में द्वेध शासन क्या था|| क्लाइव की दोहरा शासन नीति
इस प्रकार का शासन क्लाइव ने बंगाल में किया था जिसकी स्थापना क्लाइव ने 1765 ई में की थी जिसके अंतर्गत क्लाइव ने प्रशासनिक कार्यों और लाभकारी विभागों को अपने पास रख लिया व जवावदेही तय करने वाले दायित्व बंगाल नबाब को दिए।
क्लाइव ने इसके अंतर्गत प्रशासनिक कार्य, राजस्व वसूली व दीवानी न्याय जैसे विभाग अपने पास रखे व आंतरिक शांति व्यवस्था व अन्य प्रशासनिक दायित्व बंगाल नबाब को सौंप दिए।
क्लाइव की इस दोहरा प्रशासन नीति को द्वेध शासन कहा जाता है।