पार्थेनोकॉर्पी क्या है

पार्थेनोकार्पी

कुछ पौधों में बिना निषेचन के अंडाशय से फल का निर्माण हो जाता है।
इस तरह बिना निषेचित हुए फल के विकास को अनिषेक फलन या पार्थेनोकार्पी या अनिषेकफलन कहते हैं।
पार्थेनोकार्पी के पश्चात उपजे फल प्राय: बीज रहित होते हैं जैसे पपीता नारंगी अंगूर अनन्नास आदि।