Check PPA PAYMENT STATUS REPORT|पीपीए ट्रांजेक्शन रिपोर्ट कैसे देखें जानें पूरी प्रक्रिया!!
यदि आप PFMS पोर्टल पर अपने द्वारा बैंक में जमा किये गए पीपीए की रिपोर्ट अथवा ट्रांजेक्शन स्टेटस देखना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते हैं।
सबसे पहले नीचे दी गयी लिंक पर जाएं
या लॉगिन किये गए ऑपरेटर आईडी डैशबोर्ड में
लेफ्ट मेनू में Report पर क्लिक करें फिर नया वेबपेज ओपन होगा
अब E- Payment विकल्प के विकल्प EPO4- E Payment पर क्लिक करें।
Note Transaction Type विकल्प में Agency to Vendor चुनें।
ध्यान दें– पीपीए नंबर भरने के बाद वित्तीय वर्ष चुनें
व Transaction type में Agency to vendors Select करें।
यदि आप पीपीए के आधार पर स्टेटस चेक कर रहे हैं तो Advice No. विकल्प चुनें 👇
ध्यान दें यदि Bank Request Status में Success Acknowledgement Received from bank शो हो रहा है तो इससे तात्पर्य है कि आपकी धनराशि हेतु बैंक में ट्रांसफर हेतु स्लिप तैयार हो चुकी है और एक दो दिन में बेलेंस क्रेडिट हो जायेगा।
यदि Bank Transaction Initiation Message आईडी प्रदर्शित हो रही है इसका मतलब है कि सम्बन्धित धनराशि क्रेडिट हो चुकी है या हो जायेगी।