प्रेरणा पोर्टल से स्टूडेंट आईडी डाटा कैसे डाउनलोड करें||Download student unique id from prerna portal||UP BASIC STUDENT ID DATA DOWNLOAD
प्रेरणा पोर्टल से स्टूडेंट आई डी डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम प्रेरणा पोर्टल पर लॉगिन करें
जैसे ही आप लॉगिन करेंगे होम पेज के बाईं तरफ़ साइडबार मेन्यू में Learning Outcome पर क्लिक करके Student Registration analytics पर जाएं।
यदि विद्यालय में छात्र संख्या 100 से अधिक होगी तो ऐसी स्थिति में कई पेज नेविगेशन के रूप में दिखेंगे जिसमें हर पेज पर जाकर प्रिंट बटन पर क्लिक करते हुए फोन के डाऊनलोड डाइरेक्टरी में सेव करना है। हर पेज पर जाकर प्रिंट बटन पर क्लिक करते हुए उसी प्रकार पीडीएफ को सेव करना है।
स्टूडेंट यूनीक आईडी की पूरी लिस्ट निकालने के कई तरीके हैं।
अगर आप पीडीएफ के रूप में लिस्ट निकालना चाहते हैं तो प्रेरणा पोर्टल पर जाकर करेंगे।
यदि क्लास वाइज स्टूडेंट आईडी किसी रजिस्टर पर नोट करना चाहते हैॉ तो आप सरल पर लॉगिन करके वहां दिख रहे स्टूडेंट लिस्ट में नीचे लिखे नंबर को नोट कर लें क्योंकि वही बच्चे की यूनीक आईडी है।
सबसे पहले सरल में स्टूडेंट आईडी यहां मिलेगी स्क्रीन शॉट देखें।
दूसरा तरीका प्रेरणा पोर्टल से निकालने के लिए सबसे पहले प्रेरणा पोर्टल पर लॉगिन करें फिर जहां आप बच्चे का रजिस्ट्रेशन करते हैं उसी पेज पर जाएं
Student registration session पर क्लिक करें।
अब आप छात्र रजिस्ट्रेशन पेज पर हैं यहीं वेबसाइट को डेस्कटॉप मोड में करलें और
छात्र सूची देखें
सुरक्षित पीडीएफ को आप प्रिंट भी करा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए निम्न वीडियो की सहायता लें।