यू डायस प्लस सिस्टम पर छात्र नाम का परिवर्तन कैसे करें? आइये समझें! How to change student name on udise portal

यू डायस प्लस सिस्टम पर छात्र नाम का परिवर्तन कैसे करें? आइये समझें! How to change student name on udise portal

यदि आप किसी भी छात्र जिसके नाम में त्रुटि या आधार कार्ड से अलग है तो यू डायस पोर्टल में यह विकल्प दिया गया है जिसमें आप कुछ शर्तों के साथ नाम संशोधन कर सकते हैं!

यदि आप उपरोक्त सीमा के आधार पर नाम संशोधन करना चाहते हैं तो यू डायस पोर्टल पर लॉगिन करके सत्र चुनें!

नाम संशोधन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले सम्बन्धित छात्र- छात्रा का PEN नोट कर लें!

 

डैशबोर्ड पर लेफ्ट साइडबार मेन्यू हेतु टॉगल बटन ➡️ पर क्लिक करें एवं साइडबार मेन्यू विकल्प में से Student Name Update विकल्प चुनें!यहां आपको किस पैटर्न के साथ नाम संशोधन कर सकते हैं प्रदर्शित होंगे!

 

आप नाम की स्पेलिंग में ही परिवर्तन जैसे SANJAY से SANJOY पैटर्न पर ही परिवर्तन कर सकते हैं! आप किसी शब्द को हटा या लगा नहीं सकेंगे!

अब नीचे दिए गए PEN फील्ड में सम्बन्धित छात्रा का पैन भरेंगे! उसके पश्चिम उस छात्र- छात्रा का विवरण प्रदर्शित होगा फिर एक नयी फील्ड प्रदर्शित होगी जिसमें आप संशोधित नाम भरेंगे!

उसके पश्चात् सब्मिट बटन पर क्लिक करते हुए कन्फर्म बटन पर पुनः क्लिक करेंगे एवं यदि आपने पैटर्न के अनुसार नाम परिवर्तन किया है तो वह अपडेट हो जायेगा!

यदि आपने पैटर्न नियमों के अनुसार नाम नहीं भरा है तो लाल रंग की चेतावनी प्रदर्शित होगी! एवं इस स्थिति में कार्यालय या शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क स्थापित करते हुए फॉर्म S03 छात्र विवरण के साथ भरेंगे! 

 

यू डायस प्लस सिस्टम पर छात्र नाम का परिवर्तन कैसे करें? आइये समझें! How to change student name on udise portal

Loading


Teacher Photo Frame Generate Student I'd Cards Bal Sansad evm Time Table Maker Letter Head Tool Dual Player Quiz 42 Photos on A4 Sheet Other Tools