राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा(N.C.F.-National Curriculum Framework)-2005

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा

◆यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर NCERT द्वारा तैयार किया गया नवीनतम दस्तावेज है ।
प्रो• यशपाल की अध्यक्षता मे इसे तैयार किया गया था।Theme of N.C.F. 2005- Learning without burden N.C.F.2005 के प्रमुख 5 मार्गदर्शीय बिंदु:-1.ज्ञान को विद्यालय के बाहरी जीवन से जोड़ना ।2.शिक्षा प्रणाली को रटंत पद्धति से मुक्त करना।3.परीक्षा को अपेक्षाकृत अधिक लचीला बनाना तथा कक्षागत विधियो से जोड़ना ।4.पाठ्यचर्या केवल पाठ्यपुस्तक केंद्रित न रहें।5.राष्ट्रीय मूल्यों को पाठ्यचर्या में शामिल करना ।
★N.C.F. 2005 करके सीखने पर बल देता है★N.C.F. 2005 का स्रोत रविन्द्र नाथ टैगोर लिखित  निबंध सभ्यता व प्रगति  हैं। N.C.F. 2005 रचनावाद  पर आधारित है।★N.C.f.2005 बालकेन्द्रित शिक्षा पर बल देता है।


Teacher Photo Frame Generate Student I'd Cards Bal Sansad evm Time Table Maker Letter Head Tool Dual Player Quiz 42 Photos on A4 Sheet Other Tools