‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’
– ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को भी काफी सोच-समझ कर तैयार किया गया है। इसके तहत 18-50 साल के आयु वर्ग के किसी भी बचत बैंक खाता धारक को 2 लाख रुपये के जीवन बीमा कवर की पेशकश की जा रही है।
– इसके लिए प्रति वर्ष महज 330 रुपये का भुगतान करना होगा।
– इस योजना की पेशकश भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अथवा उन जीवन बीमा कंपनियों के जरिये की जा रही है, जो समान शर्तों पर जीवन बीमा की पेशकश करने की इच्छुक हैं।
– पीएमजेजेबीवाई 18 से 50 वर्ष की आयु समूह के उन लोगों के लिए उपलब्ध होगी, जिनका कोई बैंक खाता होगा जिसमें से ‘‘स्वतः डेबिट’’ सुविधा के जरिए प्रीमियम वसूल किया जाएगा।
=>प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना:-
– प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत सिर्फ 12 रूपए सालाना देकर किसी भी व्यक्ति को 2 लाख रूपए का बीमा प्रदान किया जाएगा।
– योजना का लाभ 18 से 70 आयु वर्ग के सभी बचत खाताधारक उठा सकते हैं।
– इस योजना को बैंको द्वारा जिसमें क्षेत्रीय ग्रामीण और सहकारी बैंक भी शामिल हैं द्वारा लागू किया जाएगा।
– प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत दुर्घटना में मृत्यु और पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2,00,000 रुपये और आंशिक विकलांगता की स्थिति में 1,00,000 रुपये के बीमा लाभ का प्रावधान किया गया है।
Content source- Nirman IAS